Redmi Note 13 Pro 5G Launch : रेडमी ने अपने इस नए फोन को लॉन्च करने की ऐलान कर दिया है. आप को बता दे की redmi अपने इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च करने वाली हैं। इस टॉप वेरिएंट में आप को 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वही इसे redmi की तरफ से सुपरपॉवर, सुपरनोट के नाम दिया गया है। आप को बता दे की पीछे के नोट सीरीज के फोन की तरह ये फोन भी मिड-रेंज फोन होने वाला है, मतलब की इसकी कीमत बजट में होगा। redmi के तरफ से ये दवा किया गया है की Redmi Note 13 Pro 5G महंगे फोन को आसानी से टक्कर देने वाला हैं।
Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date
Redmi Note 13 Pro 5G Launch का कंपनी के तरफ से एलान कर दिया गया है। रेडमी ने इसे सुपरपावर, सुपरनोट नाम से पेश किया है। आप को बता दे की यह फोन 4 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा। यह एक बजट फोन होने वाला है, वही redmi ने ये दवा किया है की ये फोन महंगे फोन को टक्कर देने में सक्षम हैं। आप को बता दे की कंपनी के तरफ से इसको गाजे बाजे के साथ सोशल मीडिया X पर लॉन्च का एलान कर दिया हैं।
Redmi Note 13 Pro 5G Specifications
अगर आप Redmi Note 13 Pro 5G को खरीदने का मन बना रहे है तो आये हम आप को इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते है। सब से पहले हम इस के डिस्प्ले के बारे में बताते है. इस फोन के अंदर आप को एक बड़ा सा 6.67 इंच के full hd + amoled डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा। इस फोन का डिस्प्ले कर्व्ड होगा, जो देखने में काफी आकर्षक होने वाला हैं। यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, गेम खेलते समय आप अनुभव दोगुना हो जायेगा। जब आप कोई मूव भी देखेंगे तो आप एक जबरदस्त एक्सपीरियंस फील करने वाले हैं।
वही अगर इस के परफॉरमेंस की बात करे तो वो भी आप को तगड़ा मिलने वाला हैं। क्योंकि इस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 का प्रोसेसर मिलने वाला हैं। आप चाहे मल्टीटास्क जैसे काम करे या full hd में गेम खेले कोई समस्या नहीं आने वाली हैं। हालाँकि इस के अनादर कितने GB का स्टोरेज होगा कंपनी के तरफ से अभी इसका खुलासा नहीं किया गया हैं। इस फोन से सम्बंधित बहुत सी जानकारी आप को 4 जनवरी के होने वाले इवेंट के दौरान पता चलेगा।
वही अगर रैम की बात करे तो इस में 12GB तक रैम देखने को मिल सकता है। यह फोन andriod 13 के साथ आएगा, जिस का यूजर इंटरफेस MIUI 14 पर आधारित होगा।
Redmi Note 13 Pro 5G Camera
अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन है और आप एक शानदार कैमरा फोन लेना चाहते है तो Redmi Note 13 Pro 5G के कैमरा में वो सब कुछ है जो एक फोटोग्राफर को चाहिए। इस फोन का प्राइमरी 200 मेगापिक्सल का है. इस के साथ 8 मेगापिक्सल का सकेंडरी कैमरा दिया गया हैं। वही 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा भी दिया गया हैं। वही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जिस से आप full hd में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप Vloging करते है तो ये फोन उस में आप की काफी मदद करेगा।
Redmi Note 13 Pro 5G Battery
रेडमी के इस नए फोन में 5000mAh की दिया जा सकता है, जो 67W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, इस चार्जर के साथ 0%- 100% चार्ज में अधिकतम 35 मिनट का समय लगेगा, एक बार चार्ज हो जाने के बाद पुरे दिन चलेगा अगर वीडियो देखते है.
फोन को आप फ्लिपकार्ट पर ले सकते फोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी कर दिया गया हैं।