online24news.in
Amrit Bharat Train
Amrit Bharat Train
न्यूज़

Amrit Bharat Train : पूरी तरह से लग्जरी सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस जान कर दंग रह जायेंगे आप।

Amrit Bharat Train : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, आप को बता दे की ये ट्रैन आधुनकि सुविधाओं से पूरी तरह से लैस हैं ,जिस से यात्रा करने में एक सुखद अहसास होगा, यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन की डिज़ाइन किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह से कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, आइये हम इस लेख के माध्यम से आप को Amrit Bhart Train के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे।

Amrit Bharat Train Interior : अंदर से कैसी दिखती है अमृत भारत

देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह ट्रेन वन्दे भारत ट्रेन के तर्ज पर चलाया गया हैं। Amrit Bhart Train डिजाइन के मामले में वन्दे भारत की तरह है लगभग। यह देश की पहली ऐसी पुल-पुश ट्रेन जिसमे 2 इंजन जोडा गया है एक आगे और एक पीछे की ओर। आप को बता दे की यह ट्रेन 130 किलोमीटर की तेज रफ्तार से दौड़ेगी।

Join WhatsApp Group Join Our WhatsApp Channel

Amrit Bhart Train की खासियत यह है की अभी के स्पीपर ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी और ना ही स्टेशन की बीच की दुरी कम होगी, फिर ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर समय पर पहुंचेगी, ऐसा रेलवे का दावा हैं। अभी के समय में भारतीय रेलवे में दो तरह के ट्रेन चलाई जा रही है। पहला वो जिनमे अलग से इंजन को लगाया जाता है , जैसे राजधानी, शताब्दी, या अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन और दूसरी ट्रेन वो है जिसमें अलग से इंजन नहीं लगया जाता है जैसे की वन्दे भारत ट्रेन।

Amrit Bharat Train : पूरी तरह से लग्जरी सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस जान कर दंग रह जायेंगे आप।
Amrit Bharat Train Interior

Amrit Bharat Train का इंटीरियर बहुत शानदार हैं। यह ट्रेन पूरी तरह से नॉन एसी हैं। जबकि वही दूसरी तरफ वन्दे भारत पूरी तरह से एसी ट्रेन हैं। ट्रेन के कोच पूरी तरह से शीशे से कवर हैं।

Amrit Bharat Train : पूरी तरह से लग्जरी सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस जान कर दंग रह जायेंगे आप।
Amrit Bharat Train Interior

ट्रेन के अंदर सामान रखने के लिए काफी स्पेस है, सीटे चौडी और आरामदायक बनाया गया है ताकी लम्बे सफर के दौरन यात्रा करने में थकान महसूस ना हो।

Amrit Bharat Train : पूरी तरह से लग्जरी सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस जान कर दंग रह जायेंगे आप।
Amrit Bharat Train Charging Point

यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए Amrit Bhart Train में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी लगाया गया है। साथ में मोबाइल होल्डर भी है ताकि मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल को होल्डर में रख सके, इस मोबाइल के गिरने का चांस नहीं होता।

Amrit Bharat Train : पूरी तरह से लग्जरी सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस जान कर दंग रह जायेंगे आप।
Amrit Bharat Train Toilet

आप को बता दे की Amrit Bhart Train में मॉड्यूलर शौचालय  लगाया गया हैं। जिससे शौचालय में सफाई बनी रहे।

Amrit Bharat Train : पूरी तरह से लग्जरी सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस जान कर दंग रह जायेंगे आप।
Amrit Bharat Train Seat

Amrit Bhart Train के कोच को विशेष तौर पर ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि यात्रा के दौरन बिलकुल भी झटका ना लगे।

Amrit Bhart Train क्यों है खास

अमृत भारत ट्रेन में वन्दे भारत ट्रेन की तरह पुश-पुल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिस से ट्रेन की स्पीड कही ज्यादा बढ़ जाती है। इस तकनीक के अंतर्गत आगे वाला इंजन ट्रेन को आगे खीचेगा वही दूसरी तरफ पीछे लगा इंजन ट्रेन को पीछे से आगे के तरफ धक्का देगा। दोनों इंजन का एक साथ संचालित होने से ट्रेन की स्पीड बढ़ जाएगी।

जिस गति के साथ ट्रेन स्टेशन पर रुकेगी, ठीक उसी गति से दुबारा चलने पर अपनी स्पीड पकड़ लेगी, इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा हैं।

अमृत भारत ट्रेन के नए डिजाइन के कोच से यात्रा करना आरामदायक होगा, साथ ही यात्रियों को झटके भी नहीं लगेंगे, जैसे एक्सप्रेस ट्रेन में झटके लगते हैं। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच लगे हुए हैं। स्लीपर के 12 और जनरल के 8 कोच लगे हुए हैं। इसके अतरिक्त कोच भी लगेंगे जैसे की पार्सल यान, गार्ड यान कुल मिलाकर इसमें 22 कोच लगाए जाएंगे।

Also Read : Ram Mandir Ayodhya : फ्लाइट, बस, या ट्रेन से कैसे पहुंचे अयोध्या, 22 जनवरी को होने है प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा।

Join WhatsApp Group Join Our WhatsApp Channel

Related posts

Elvish Yadav Case: सांपो के जहर का नशा करोडों का कारोबार, कैसे करते है नशा ?

Ravi

Dawood Ibrahim : भारत के मोस्टवांटेड आतंकवादी को पाकिस्तान के कराची में दिया गया जहर ?

Abhay Kumar

Bhajan Lal Sharma : बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के बारे में क्या बोले भजन लाल शर्मा

Ravi

Leave a Comment