online24news.in
ICICI Credit Card UPI Payment
UPI Credit Card Payment. Image Source Canva
बिजनेस

ICICI Credit Card UPI Payment : अब कभी भी कही भी करे आसानी से UPI Credit Card Payment जाने कैसे।

ICICI Credit Card UPI Payment: हाल ही में ICICI बैंक ने RuPay क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक करने सर्विस स्टार्ट किया है, ग्राहक अब अपने ICICI RuPay Credit Card को किसी भी UPI ऐप से लिंक कर के पेमेंट कर सकते है जैसे अपने सेविंग अकाउंट से करते है। ICICI बैंक ने अपने सभी RuPay Credit Card पर ट्रांजेक्शन को एक्टिव करने लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से हाथ मिलाया हैं।

ICICI बैंक के कोरल RuPay Card HPCL Supar Saver और Rubix जैसे कार्ड शामिल है, UPI के साथ क्रेडिट कार्ड लिंक होने के वजह से पचास दिन का इंट्रेस्ट फ्री फाइनेंशियल लिक्विडिटी देता है। जिस से ग्राहक बिना किसी अतरिक्त चार्ज दिए पचास दिन के बाद पेमेंट करना होगा, जो की आम ग्राहकों के लिए राहत की बात हैं। वही NPCI ने अपने एक बयान में कहा है की UPI को RuPay Credit Card से लिंक कर के हम भारत और पूरी दुनिया में Digital Payment Service को बढ़ावा देना चाहते हैं।

ICICI Credit Card UPI Payment
Credit Card. Image Source Canva

ICICI Credit Card UPI Payment की तरह और बैंक भी दे रहे ये सुविधा

आप को बता दे की ICICI बैंक अलावा और भी कई सारे बैंक अपने RuPay Credit Card के साथ UPI से लिंक करने की सुविधा प्रदान करते है इस सर्विस के आने से पहले ग्रहकों को कार्ड स्वाइप करना पड़ता था। जिस के वजह से ग्राहक छोटे पेमेंट नहीं कर पाते थे. वही पर जिन दुकानदारों के पास कार्ड स्वाइप मशीन नहीं होती थी तो वे लोग Credit Card से पेमेंट लेने में असमर्थ होते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

ICICI Credit Card UPI से कैसे लिंक करे ?

यहां हम आप को किसी भी UPI ऐप में RuPay Credit Card को लिंक करने के पूरा प्रोसेस बताएंगे। सब से पहले स्मार्टफोन फोन में कोई भी UPI ऐप इनस्टॉल करे अगर पहले से ही Paytm, Gpay, Phonpay जैसे UPI ऐप है तो अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नही है।

UPI Credit Card Payment
Image Source Canva

UPI ऐप में अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करे, नंबर वेरीफाई होने बाद “RuPay Credit Card On” पर टैप करे फिर Credit Card जारी करने वाले बैंक पर क्लिक करे, फिर उस के बाद अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट का अंक और कार्ड एक्सपायर डेट को प्रविष्ट करे. फिर उस के बाद अपने 6 अंको का UPI पिन सेट करे। सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद अब आप अपने RuPay Credit Card से पेमेंट कर सकेंगे।

आइये कुछ और बैंक के RuPay Credit Card के बारे में जानते है।

सिर्फ ICICI बैंक ही नहीं भारत में और भी बैंक है जो RuPay Credit Card जारी करते हैं।

PNB बैंक का सेलेक्ट कार्ड

  • इस कार्ड की जॉइनिंग फीस एक हजार रुपया है और एनुअल फीस जीरो है।
  • अगर आप पहली बार कार्ड का इश्तेमाल करते है तो आप को 300 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेगा
  • इस कार्ड पर आप को पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिलता है।
  • अगर आप इस कार्ड से किसी भी तरह का बिल पेमेंट करते है तो रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।
  • वही अगर रिटेल बिजनेस में किसी तरह का पेमेंट करते है तो दुगुना रिवॉर्ड मिलता हैं।
UPI Credit Card Payment
UPI Payemnt. Image Source Canva

कोटक बैंक का लीग RuPay Credit Card

  • इस कार्ड की जॉइनिंग फीस मात्र 499 रुपया है और इसका वार्षिक चार्ज 499 रुपया हैं।
  • अगर आप एक साल के अंदर पचास हजार रुपया खर्च कर लेते है तो वार्षिक चार्ज माफ हो जाता हैं।
  • और अगर हर 6 महीने में एक लाख पचीस हजार रुपया खर्च करते है तो PVR के 4 मूवी टिकट फ्री में मिलता हैं।
  • वही फ्यूल ट्रांजेक्शन पर एक साथ में अधिकतम 3500 रुपया का सरचार्ज रिफंड होता हैं।

जाने RuPay Credit Card के बारे में

आप को बता दे की RuPay Card को NPCI द्वारा 2011 में डेवलप किया गया था। 2014 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश को समर्पित किया था

ये भी पढ़े : पहले की तरह आसान नहीं होगा Credit Card और Persional Loan लेना RBI ने कड़े किये नियम।

Join WhatsApp Group Join Our WhatsApp Channel

Related posts

Dhanteras par kya kharidna chahie धनतेरस के दिन गलती से भी न ख़रीदे ये 5 समान नहीं तो माँ लक्ष्मी घर से मुँह मोड़ लेंगी

Ravi

RBI New Rules For Unsecured Loan : पहले की तरह आसान नहीं होगा Credit Card और Persional Loan लेना RBI ने कड़े किये नियम।

Abhay Kumar

Credit Card UPI Benefits: क्रेडिट कार्ड को upi से जोड़ कर जरबदस्त लाभ उठा सकते है, जाने कैसे ?

Ravi

Leave a Comment