online24news.in
Somy ali and salman khan relationship
मनोरंजन

Somy ali and salman khan relationship : हर 6-7 साल में गर्लफ्रेंड बदल लेते है सलमान खान !

Somy ali and salman khan relationship : एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान की कथित पूर्व गर्लफ्रेंड सोमा अली ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। जिसे सुन कर सलमान खान के फैंस हैरान हो गए।

सलमान खान की कथित पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की सलमान खान किसी भी लड़की के साथ मुश्किल से 6 या 7 साल रिलेशन में रहते है उस के बाद वो बोर हो जाते है। फिर उस के बाद फिर कोई नई लड़की को गर्लफ्रेंड बना लेते है। ये सारी बाते सोमी अली ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है। हालाँकि ये इंटरव्यू वीडियो 2 साल पुराना है।

Table of Contents

Join WhatsApp Group Join Our WhatsApp Channel

7 साल के अंदर गर्लफ्रेंड बदल लेते है सलमान खान

इस इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने सोमी से पूछा की आखिर सलमान खान शादी क्यों नहीं कर रहे है। इसी बात का जवाब देते हुए सोमी अली ने बतया की दरसल सलमान खान को अलग अलग देश की लड़किया पसंद है। इसी वजह से सलमान खान हर 6 या 7 साल में अपनी गर्लफ्रेंड बदल लेते है।

Somy ali and salman khan relationship : हर 6-7 साल में गर्लफ्रेंड बदल लेते है सलमान खान !
Somy ali and salman khan

सोमी अली ने कहा की ऐसा मेरा मानना है की जब सलमान खान किसी लड़की से बोर होने लगते है तब वो उस से मारपीट कर के अलग हो जाते है। फिर उस के बाद ग्लोब को घूमते है और आंख बंद कर ऊँगली रख देते है ग्लोब पर और जिस देश पर उनकी ऊँगली होती है। फिर वे उस देश की लड़की को गर्लफ्रेंड बनाते है।

सोमी अली ने इस पहले भी सलमान खान पर अपनी भड़ास नीकाल चुकी है। इस पहले सोमी अली ने कई बार सलमान खान पर जुबानी हमला बोला हैं।

सोमी अली के साथ मारपीट किया था सलमान खान ने !

सोमी अली ने अभिनेता सलमान खान पर मारपीट का भी आरोप लगा चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था जिस में सलमान खान पर मारपीट का आरोप लगाया था। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था की जब वो मुंबई में रहती थी उस दौरान सलमान खान उन के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने कई बार सिगरेट से जलाने की भी कोशिश किया। कई बार चोट के निशान को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ता था। ताकि चोट का निशान छुपा सकू।

Somy Ali Interview

सोमी अली ने आगे कहा की हालाँकि उन्होंने जो मेरे साथ किया वो कोई नई बात नहीं थी सलमान खान के लिए ,क्योंकि ऐसा ही वर्ताव उन्होंने पहले भी कई लड़कियों के साथ कर चुके है। हलांकि किन्हीं कारणों से सोमी अली ने वो पोस्ट डिलीट कर दिया था।

कौन है सोमी अली

सोमी अली एक पाकिस्तानी अभिनेत्री है, जो की अब अमेरिका में रहती है। जब उन्होंने सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखा तभी सलमान खान को अपना दिल दे बैठी थी। वो उस वक़्त सलमान खान पर इतना ज्यादा फिदा हो गई थी इंडिया आ कर सलमान खान से शादी करने के ठान लिया था। इस दौरान वो सलामन खान के साथ रिलेशनशिप में भी रहीं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया जैसे की माफिया, अंत, आंदोलन।

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद वो हमेशा के लिए अमेरिका चली गई , और बॉलीवुड से भी उनका करियर खत्म हो गया।

ये भी पढ़े : WhatsApp secret code : व्हाट्सएप्प पर अब कोई भी जासूसी नहीं कर पायेगा !

Join WhatsApp Group Join Our WhatsApp Channel

Related posts

Tiger 3 Salman Khan : टाइगर 3 से शानदार ओपनिंग की उम्मीद , ऑनलाइन लिक के हुई शिकार।

Ravi

Swati Mishra Singer Ram Aayenge राम आएंगे गाने के मुरीद हुए प्रधानमंत्री मोदी कही बड़ी बात।

Ravi

Deepika Padukone Upcoming Movies : दीपिका पादुकोण की आने वाली है Back to Back 5 शानदार फिल्में

Ravi

Leave a Comment