क्या आपको पता है पूरे दुनिया भर में ऐसे कितने देश हैं, जिन्होने अपने नाम में बदलाव किया है.

Image Source : Pinterest

हाल ही में भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मलेन में हमें भारत का नाम इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ नजर आया है.

Image Source : Pinterest

इसके बाद से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या भारत अपना नाम इंडिया से भारत करने जा रहा है.

Image Source : Pinterest

हालांकि, हम आपको बता दें वर्तमान समय में अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Image Source : Pinterest

अभी तक दुनिया भर में कुल 10 देशों ने अपने नाम में बदलाव किया है, इसे लेकर भूगौलिक, राजनीतिक व अन्य कूटनीतिक कारण जुड़े हुए हैं.

Image Source : Pinterest

Image Source : Pinterest

कंबोडिया

एशियाई देशों में शामिल आपने कंबोडिया के बारे में सुना और पढ़ा ही होगा, सन 1993 में इस देश अपने नाम में बदलाव किया था पहले इसे "डेमोक्रेटिक ऑफ़ कंपूचिया" नाम से जाना जाता था.

Image Source : Pinterest

थाईलैंड

आज हम इस देश को थाईलैंड नाम से जानते हैं, सन 1939 में इस देश ने अपने नाम में परिवर्तन किया पहले इसका नाम थाईलैंड नहीं, बल्कि "सायम" हुआ करता था.

Image Source : Pinterest

म्यांमार

भारत के पड़ोसी देश में शामिल म्यांमार का पुराना नाम "बर्मा" हुआ करता था सन 1989 में इस देश ने अपने नाम में बदलाव करके नया नाम म्यांमार रख लिया.

Image Source : Pinterest

श्रीलंका

भारत के एक और पड़ोसी देश श्रीलंका जो कि भारत के लिए कूटनीतिक महत्व भी रखता है इस देश को पहले "सीलोन" नाम से जाना जाता था लेकिन सन 2011 में इस देश ने अपने नाम में परिवर्तन किया.

Image Source : Pinterest

आयरलैंड

आयरलैंड एक यूरोपीय देश है पहले इस देश को "आयरिश फ्री स्टेट" के नाम से जाना जाता था लेकिन इस देश ने सन 1937 में अपने नाम में बदलाव करके आयरलैंड हो गया.

Image Source : Pinterest

नीदरलैंड

आपने नीदरलैंड देश के बारे में भी पढ़ा और सुना होगा इस देश को इसके पहले "हॉलैंड" के नाम से जाना जाता था साल 2020 में अपने नाम में परिवर्तन किया और यह अब नीदरलैंड हो गया.

ऐसे ही कुछ और देश हैं जैसे नार्थ मैसीडोनिया, इस्वाटिनी, ज़िम्बाब्वे, और चेकिया इन देशों ने भी अपने नाम में परिवर्तन किया किया हैं.

Image Source : Pinterest