23 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी और 24 नवंबर को तुलसी विवाह है।

Image Source Unsplash

इस दिन से सभी तरह के धार्मिक कार्य का शुभारंभ हो जायेगा। 

Image Source Unsplash

एकादशी का व्रत 23 नवंबर को होगा, रात 9:02 बजे तक। 

Image Source Unsplash

तुलसी विवाह और चातुर्मास व्रत 24 नवंबर को पारायण होंगे। 

Image Source Unsplash

कार्तिक मास की एकादशी में भगवान विष्णु सर्वार्थसिद्धि से अपनी निंद्रा को त्याग करेंगे और फिर से सृष्टि का संचालन करेंगे। 

Image Source Unsplash

चातुर्मास भी इस दिन समाप्त होगा। 

Image Source Unsplash

विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त में देवोत्थान एकादशी को माना जाता है। 

Image Source Unsplash

प्रातःकाल स्नान, व्रत का संकल्प, पूजा, आरती और फूल अर्पण करें

Image Source Unsplash

व्रत के दिन चावल, अनावश्यक जल, केले, बाल नाखून काटना, साबुन का प्रयोग न करें। 

Image Source Unsplash

द्वादशी को गणेश, विष्णु, लक्ष्मी पूजन कर तुलसी विवाह करें। 

Image Source Unsplash