Site icon online24news.in

Old Bike Buy Tips : पुरानी बाइक खरीदने से पहले ये बात जान ले, नहीं तो पछताएंगे।

Bike

Image Source Canva

Old Bike Buy Tips : अगर आप के पास कम बजट है और आप एक पुरानी बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आप को ये बाते जानना बेहद जरुरी है। आइये हम आप को बताते है की एक पुरानी बाइक लेने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

यदि आप एक पुरानी बाइक खरीदने की योजना बना रहे है, और आप नहीं चाहते की बाइक लेने के बाद किसी तरह के परेशानी में पड़े। तो आप को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। हम इस लेख के माध्यम से यही बताएंगे की आप को पुरानी बाइक लेने से पहले किन बातो का विशेष ध्यान रखना है। ताकि आप भविष्य में किसी भी तरह के परेशानी में न पड़े। आइये जानते है।

Old bike buy tips. image source canva

Old Bike Buy Tips फोटो देख कर बाइक कभी न खरीदे

जब भी आप बाइक का डील करे तो फोटो देख कर बिलकुल भी न खरीदे। कुछ लोग क्या करते है की ऑनलाइन फोटो देख लिया और डील फाइनल कर लेते है जब की ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। बल्कि आप को बाइक को सामने से जाकर देखना चाहिए, और चला के भी देखे, पूरी तरह से जांच परख कर ही फाइनल डील करें। किसी भी तरह के झांसे में आने से बचना चाहिए।

ओरिजनल कागज देखे कर ही फाइनल डील करे।

जब कभी भी आप पुरानी बाइक खरीदने जा रहे तो, ऑनर से पूरा ओरिजनल कागज की मांग करे। साथ में सर्विसिंग का भी कागज भी मांगे, ऐसा इसलिए करना जरुरी है की कही बाइक चोरी की तो नही है ना। साथ में आप ये भी पक्का करे की कही बाइक किसी एक्सीडेंट में तो नहीं फंसी हैं। अगर ओनर बाइक खरीदने की पहली रसीद दिखा रहा है तो आप फाइनल डील कर सकते है।

old bike buy tips. image source social media.

बाइक को खुद से चला के चेक करे

डील फाइनल करने से पहले आप खुद से बाइक की जाँच करे। उस के चेन,टायर, ब्रेक, लाइट आदि साथ में उसका एक टेस्ट ड्राइव भी ले. इस से बाइक में कोई कमी होगी तो सामने आ जाएगी। जब पूरी तरह से आस्वस्त हो जाये तभी बाइक का डील फाइनल करे।

मोलभाव बेहद जरुरी है।

अगर पूरी तरह से आप ने जाँच कर लिया है और बाइक आप को पसंद आ गई है तो थोड़ा रुके। जब आप डील करे तो मोलभाव जरूर करें। ऐसा इसलिए करना चाहिए ताकि आप को एक अच्छी बाइक के साथ अच्छा डील भी मिल सके। अक्सर देखा गया है की बाइक के हालात के हिसाब से बाइक की कीमत ज्यादा होता है. ऐसा लोग जानबूझकर करते है। लेकिन आप मोलभाव कर के उस की कीमत कम करा सकते है।

हा अगर बाइक की कंडीसन बेहतर है और ओनर पैसा कम नहीं कर रहा और आप के ऑफर किये गए कीमत में ज्यादा का अंतर नहीं है तो। उस स्थिति में आप डील कर सकते है। बाइक लेने के बाद रसीद लेना न भूले अगर आप किसी डीलर से खरीद रहे है तो।

ये भी पढ़े : Somy ali and salman khan relationship : हर 6-7 साल में गर्लफ्रेंड बदल लेते है सलमान खान !

Exit mobile version